Jharkhand Election 2019: भाजपा ने निभाई सुदेश से दोस्ती, सिल्ली में नहीं उतारा उम्मीदवार; 8 प्रत्‍याशियों का एलान

  • सिल्ली छोड़ शेष बची सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषण, जागरण की खबर पर लगी मुहर

  • कांके विधायक जीतू चरण का नाम भी कटा, समरी लाल बने उम्मीदवार

  • अब 13 हो गई पार्टी के बेटिकट हुए विधायकों की संख्या

  • जमशेदपुर पश्चिम से नामांकन कर चुके देवेंद्र सिंह का नाम भी सूची में शामिल

  •  रामगढ़ से रणंजय और बड़कागांव से लोकनाथ महतो बने उम्मीदवार


रांची राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 एनडीए गठबंधन टूटने के बाद अब चुनाव में भाजपा और आजसू की राहें जुदा-जुदा हो गई हैं, लेकिन इसके बावजूद भाजपा ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो से दोस्ती निभाई है। बुधवार को पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पांचवीं और अंतिम सूची जारी कर दी है। इसमें सुदेश की सिल्ली छोड़कर शेष बची सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। कांके विधायक जीतू चरण राम का टिकट काटकर समरी लाल को प्रत्याशी बनाया है।