शुक्रवार की रात सीमेंट व्यापारी राफे खान की बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
फुगाना थाने के गांव जोगियाखेड़ा निवासी राफे खान परसौली बस स्टैंड पर सीमेंट की दुकान करते थे। इसके अलावा राफे खान पोल्ट्री फार्म में फीड सप्लाई का काम भी करते थे। शुक्रवार देर शाम जब वह दुकान बंद कर बाइक द्वारा अपने घर जा रहे थे, तो रास्ते में बोलेरो सवार बदमाशों ने गोलियों से भून कर उनकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मृतक के भाई सफदर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को ग्रामीणों ने गांव जोगिया खेड़ा में सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ फुगाना सोमेंद्र नेगी व सीओ बुढ़ाना गिरजा शंकर त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए परसौली चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस पर दोनों अधिकारियों ने एक सप्ताह में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। उन्होंने परसौली चौकी पुलिस के विरुद्ध एसएसपी को संस्तुति करने का भी आश्वासन दिया। पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला। वार्ता के दौरान तहसीलदार मनोज कुमार, गुलाम मोहम्मद, हाजी जब्बार, मुफ्ती रईस, इकबाल व इस्तकबाल आदि मौजूद रहे।